Breaking News

पन्ना टाईगर रिजर्व की बाघ पुर्नस्थापना योजना

पन्ना नेशनल पार्क के फील्ड डायरेक्टर आर. श्रीनिवास मूर्ति ने बताया कि पार्क में बाघों की संख्या बढ़ाने के लिए पुर्नस्थापना का काम चल रहा है। इसके लिए यहां पर चार बाघिन और एक बाघ लाया गया है। 15-16 अप्रैल 2010 को प्रथम पुर्नस्थापित बाघिन ने शावकों को जन्म दिया था। इस तरह से शनिवार को पार्क प्रबंधन इन शावकों का जन्मदिन मनाएगा।इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भारत सरकार के पर्यावरण एवं वन मंत्री डा. जयराम रमेश पन्ना आ रहे हैं। वे शनिवार की सुबह 10 बजे दिल्ली से जेट एयरवेज के विमान से खजुराहो के लिए रवाना होंगे। दोपहर एक बजे खजुराहो पहुंचने के बाद वे सीधे ही सड़क मार्ग से कर्णावती पहुंचेंगे। वहां पर दोपहर के भोजन और विश्राम के बाद ढाई बजे पन्ना टाईगर रिजर्व की बाघ पुर्नस्थापना योजना और अन्य मुद्दों पर विभागीय अधिकारियों से चर्चा करेंगे। 3.30 बजे से 6.30 बजे तक वे पार्क का भ्रमण करके पुर्नस्थापना कार्य का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वे कर्णावती में पार्क के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। रात्रि भोज का आयोजन भी यहां पर किया जाएगा। पर्यावरण मंत्री डा.रमेश कर्णावती में ही रात्रि विश्राम करेंगे।  १६ अप्रेल रविवार को सुबह 6 बजे से 9 बजे तक वे पार्क का भ्रमण और चारों बाघिनों की मानीटरिंग का मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगे। सुबह 10 बजे तक उनका कर्णावती आगमन होगा।

1 टिप्पणी: